छोटे परदे के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां कार्तिक-नायरा, त्रिशा को इंसाफ दिलाने के लिए अपने ही घरवालों के खिलाफ हो गए हैं. लेकिन होली के माहौल में ये कड़वाहट थोड़ी कम हो सकती है. जिसका सबूत है ये फोटोज.
सेट से वायरल हुईं फोटोज…
हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से होली सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं. जिनमें कार्तिक-नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी कलरफुल अंदाज में दिख रहे हैं. इनके अलावा शो के चाइल्ड एक्टर माज खान (वंश) ने भी अपने ब्रो यानी मोहसिन के साथ होली सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है. माज ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटोज का एक कोलाज भी शेयर किया है, जिसमें वो कार्तिक-नायरा के साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों की बीच एक साथ दिखे शिवांगी जोशी-मोहसिन खान
हमेशा धूमधाम से होली मनाते हैं कायरा…
कायरा के नाम से फेमस कार्तिक-नायरा की जोड़ी हमेशा शो में धमाकेदार अंदाज में होली मनाती नजर आती है. पिछले साल होली सेलिब्रेशन के दौरान ही कार्तिक-नायरा की तीसरी बार शादी हुई थी और दोनों के बीच सारी गलतफहमी मिट गई थी. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री फैंस को खूब लुभाती है.
होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा
खबरों की माने तो इस शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है और तो और आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को खूब हंगामें देखने को मिलने वाले हैं. जहां एक तरफ होली का जश्न हो रहा होगा वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और नायरा लव-कुश के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में लगे होंगे और इसी दौरान वे दोनों एक प्लान बनाएंगे जिससे कि लव-कुश खुद अपने मुंह से ही अपने गुनाह सबके सामने रख डालेंगे. होली के प्रोग्राम में लव-कुश दोनों भांग के नशे में डूबे होंगे जिसका फायदा उठा कर कार्तिक-नायरा इन दोनों के मुंह से इनका सच उगलवा लेंगे. ऐसे में देखना ये होगा कि गोयनका परिवार अब लव-कुश को बचाने के लिए क्या कदम उठाएंगे.
त्रिशा की अगली सुनवाई में नायरा और झावेरी के बीच जमकर बहस होने वाली है जिसके चलते नायरा झावेरी पर कार्तिक के एक्सीडेंट का भी इल्जाम लगाएगी. इतना ही नहीं बल्कि नायरा और झावेरी के बहस के चलते नायरा गुस्से में झावेरी का कॉलर तक पकड़ती दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें- ननद की शादी में छाई टीवी एक्ट्रेस Drashti Dhami, पति के साथ यूं की मस्ती