पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर और टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों वो बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण के साथ अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. लेकिन अब नेहा की जो फोटोज वायरल हो रही हैं. उन्हें देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

नए और पुराने घर की फोटो की शेयर…   

हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने होम टाउन ऋषिकेश पहुंचीं थीं. वहां से उन्होंने अपने नए बंगले और उस घर की फोटो शेयर की है, जहां उनका जन्म हुआ था. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- “ऋषिकेश में यह वह बंगला है, जिसके हम मालिक हैं और उस घर की फोटो देखने के लिए राइट स्वाइप कीजिए जहां मेरा जन्म हुआ था. हम कक्कड़ इसी घर के एक कमरे में रहते थे. इसके अंदर मेरी मां ने एक टेबल रखी थी, जो इस छोटे से कमरे में हमारे किचन के रूप में इस्तेमाल होता था.” यह हमारा अपना कमरा नहीं था’

नेहा ने आगे लिखा है, “यह कमरा हमारा अपना नहीं था. हम इसमें किराए से रहते थे. अब जब मैं उसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं.” उन्होंने इसके साथ सेल्फमेड और नेहा कक्कड़ को हैशटैग करते हुए अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया है. वे लिखती हैं,  “बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे परिवार को, मम्मी, पापा को, माता रानी को और बेशक मेरे नेहर्ट्स (फैन्स) और सभी शुभचिंतकों को.”

ये भी पढ़ें- ऐसे होली मनाएंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई Photos

फैंस और सेलेब्स ने की तारीफ…
नेहा की पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स और फैंस ने कमेंट किया है और उनकी तारीफ की है. सिंगर आदित्य नारायण ने लिखा है, “इस बात का चमकता हुआ उदाहरण कि दृढ़ संकल्प, धैर्य और कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल किया सकता है.” एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का कमेंट है, “हमेशा विनम्र और जमीन से जुड़ी रहिए.” अभिनेता रवि दुबे ने लिखा है, “वाह…कितनी प्रेरणादायक…आपने वाकई अपनी नियति को बदला है…भगवान आप पर कृपा बनाए रखे.”

बता दें कि नेहा कक्कड़ ‘को पहचान ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन से मिली थी, जिसमें वे बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. हालांकि, वे विनर नहीं बन सकी थीं. बाद में वे इतनी पॉपुलर हुईं कि इसी शो के पिछले दो सीजंस में बतौर जज दिखाई दे चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में छाई टीवी एक्ट्रेस Drashti Dhami, पति के साथ यूं की मस्ती

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...