अभी-अभी अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की नेटफ्लिक्स पर GUILTY नाम की एक फिल्म आई है जो खूब धमाल मचा रही है, इस फिल्म की काफी चर्चा भी खूब हो रही है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी के अभियन की खूब तारीफ की जा रही है. साल 2019 में एक मुद्द उठा था #me too  का जब कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया था और ये खूब चला था उन दिनों कई चर्चित नाम सामने आए थें.

कियारा की ये फिल्म guilty  #me too  पर ही अधारित है औऱ काफी फेमस भी हो रही है. इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में अमीरज़ादों के बच्चे पढ़ते हैं जैसा की अक्सर कई फिल्मों में दिखाया जाता है तो इन्हीं बच्चों में से 4-5 स्टूडेंट्स का एक ग्रुप है जिनका एक म्यूजिक बैंड है और इनमें एक लड़की का नाम है नानकी दत्ता यानी की कियारा आडवाणी, उसका एक बॉयफ्रेंड है और उसके कुछ अच्छे दोस्त हैं. तभी यूनिवर्सिटी में एक जूनियर की एंट्री होती है जिसका नाम है तनु कुमार.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम पंखुरी अवस्थी पहुंची Lucknow, देखें फोटोज

वह एक छोटे शहर से आई है लेकिन उसके ख्वाब बड़े हैं. इसी दौरान जब उसकी मुलाकात नानकी के दोस्तों से होती है तो उसका दिल नानकी के बॉयफ्रेंड पर आ जाता है.वो उसे पसंद करने लगती है. यूनिवर्सिटी में फेस्टिवल के दौरान उसका रेप किया जाता है तनु कुमार उसका खुलासा करती है और उसके बाद किस तरह लोग इस बात को टालने की कोशिश करते हैं या बचाने की कोशिश करते हैं फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.आगे क्या होगा ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता चलेगा.

फिल्म में कियारा आडवाणी की एक्टिंग बेहद शानदार है. जिस मुद्दे पर फिल्म बनाई गई है वह काफी दमदार है औऱ समाज को आइना दिखाने वाली फिल्म है जिसे जरूर देखना चाहिए. इससे पहले भी नेटफ्लिक्स की ही लस्ट स्टोरीज़ में कियारा आडवाणी के शानदार काम की तारीफ हुई थी.

कियारा आडवाणी की कुछ औऱ भी फिल्में हैं जो काफी फेमस हैं और लोगों को काफी पसंद आए थें जिनमें फगली, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, कलंग ,कबीर सिंह ,गुड न्यूज़ ,इंदु की जवानी. भले ही कियारा अभी बड़ी हिरोइनों में शामिल न हो पाई हों लेकिन उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.

ये भी पढ़ें- किराए के एक कमरे से बंगलो तक, नेहा कक्कड़ ने दुनिया को दिखाया अपना

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...