यह चुनावी वर्ष है. वर्तमान सरकार आम चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने के दावे के साथ हर तरह का प्रोपगंडा करने से पीछे नहीं है. इसी चुनावी वर्ष में तथाकथित प्रोपगंडा फिल्मों की भी बाढ़ आई हुई है. ऐसी ही फिल्मों में से एक है ‘‘आर्टिकल 370.’ 23 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का निर्माण आदित्य धर ने किया है, जो अतीत में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन कर शोहरत बटोर चुके हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. देश के प्रधानमंत्री व तत्कालीन रक्षामंत्री ने भी इस फिल्म की प्रशंसा में कसीदे पढ़े थे. पर इस बार वे सिर्फ निर्माता हैं और निर्देशक आदित्य सुभाष जांभले हैं.

फिल्म में यामी गौतम के साथ प्रिया मणि, अरुण गोविल, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, किरण करमरकर, दिव्या सेठ शाह, राज जुत्सी, सुमित कौल, राज अर्जुन, असित गोपीनाथ रेडिज, अश्विनी कुमार और इरावती हर्षे मायादेव भी हैं. फिल्म के निर्माण में आदित्य धर के साथ ही मुकेश अंबानी की कंपनी जियो स्टूडियो भी जुड़ी हुई है.

ट्रेलर लौंच से पहले नेवल ब्रास बैंड ने गाया राष्ट्गीत

यह पहली बार हुआ जब किसी फिल्म के ट्रेलर लौंच के अवसर पर नेवल ब्रास बैंड ने राष्ट्गीत गा कर देशभक्ति का माहौल पैदा किया. उस के बाद फिल्म का ट्रेलर लौंच किया गया था. ट्रेलर में कहा गया कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. तो वहीं फिल्मकार का दावा है कि उन की यह फिल्म उन घटनाओं पर आधारित है जिन के कारण जम्मूकश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द कर दिया गया था. अब सच क्या है, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...