अभिनेत्री और मौडल पूनम पांडे की मृत्यु की खबर भले ही एक घटिया पब्लिसिटी स्टंट थी, जिस के लिए उन्हें बहुत ट्रोल किया गया और उन्हें बहुत भलाबुरा भी कहा गया, लेकिन इतना तो सच है कि बौलीवुड की कुछ ऐक्ट्रैसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया और उन के पीछे रह गई करोड़ों की संपत्ति, जिसे ले कर कभी कोर्टकचहरी तो कभी अनायास ही उन के पेरैंट्स के पास संपत्ति चली गई.

बौलीवुड या टीवी इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्रियों की अचानक मृत्यु हो जाना, उन के फैन्स को चौंकाने वाला था. इन एक्ट्रैस ने बहुत ही कम समय में खूब नाम और पैसा कमाया, क्योंकि इन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया. ये ऐसी अभिनेत्रियां थीं जिन की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सब से ज्यादा फीस लेने वाली ऐक्ट्रैसेस में होती थी. कम समय में दुनिया छोड़ने वाली इन ऐक्ट्रैस ने अपने सफल अभिनय कैरियर के दौरान करोड़ों की संपत्ति कमाई और मौत के बाद अपने परिजनों के लिए छोड़ कर चली गईं.

आइए जानते हैं ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन की करोड़ों की जायदाद को पेरैंट्स ने कैसे लिया क्योंकि वयस्क पेरैंट्स के गुजरने पर उन की जायदाद को बच्चे खुशीखुशी ले लेते हैं, जबकि एक पेरैंट्स के आगे उन के बच्चे का कम उम्र में गुजर जाना वाकई तकलीफदेय होता है.

दिव्या भारती

बौलीवुड में सब से खूबसूरत ऐक्ट्रैस में शुमार दिव्या भारती की मौत मात्र 19 साल की उम्र में रहस्यमय तरीके से हो गई थी. अपने समय में वे बौलीवुड की पौपुलर और सब से ज्यादा फीस लेने वाली ऐक्ट्रैस थीं.

मात्र 14 साल की उम्र में उन्हें फिल्मों के औफर मिलने लगे थे. एक साल के छोटे से वक्त में उन्होंने करीब 14 फिल्मों में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं. उन की मानें तो दिव्या भारती अपने पीछे 247 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गई थीं. जब उन का निधन हुआ तो उन के परिवार को पूरी संपत्ति मिली. अभी उन के पिता की मृत्यु हो चुकी है, जबकि उन की मां अभी जीवित हैं. दिव्या ने काफी पैसे इधरउधर इन्वैस्ट कर रखे थे, जो बाद में उन के पेरैंट्स को मिले.

दिव्या किसी फिल्मी परिवार से नहीं थीं. पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में अफसर थे और मां मीता भारती एक गृहिणी. दिव्या ने 9वीं क्लास तक ही पढ़ाई की. 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ कर मौडलिंग करना शुरू कर दिया था. इस के बाद से उन्हें फिल्मों के औफर आने लगे थे. फिल्म ‘विश्वात्मा’ उन की पहली सफल फिल्म थी.

सौंदर्या

तमिल फिल्मों की मशहूर अदाकारा सौंदर्या का निधन मात्र 32 साल की उम्र में एक प्लेन क्रैश में हो गया था. सौंदर्या ने 140 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. बौलीवुड फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में वे अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थीं. बताया जाता है कि वे अपने पीछे करीब 50 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई थीं.

सौंदर्या के रिश्तेदार उन की संपत्ति पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिस की अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपए है. सौंदर्या लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रही थीं. 17 अप्रैल को उन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उन के भाई अमरनाथ के साथ उन की मृत्यु हो गई. उन की मां के एस मंजुला और उन के पूर्व पति जी एस रघु एकतरफ हैं, जबकि उन की भाभी निर्मला (अमरनाथ की विधवा) और उन का बेटा सात्विक दूसरी तरफ.

कथित तौर पर दिवंगत अभिनेत्री ने एक वसीयत छोड़ी थी और इस की सामग्री के अनुसार, सौंदर्या के पास सोने के आभूषणों और अन्य संपत्तियों के अलावा 6 संपत्तियां थीं. वसीयत में कथित तौर पर सात्विक को एक घर दिया गया है, जबकि दूसरा घर, जो उस समय बन रहा था, उन की मां, भाई के परिवार और उन के परिवार की संयुक्त संपत्ति है.

इस में कहा गया है कि हैदराबाद में संपत्ति से होने वाली आय को उन की मां, भाई और उस के परिवार व उस के पति और बच्चों के बीच समान रूप से विभाजित किया जाना था. अन्य 2 संपत्तियां उन के पति और बच्चों को दी गई हैं. कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई जब अमरनाथ के बेटे सात्विक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कहा कि संपत्ति पर उस का अधिकार उस की दादी ने छीन लिया है जो सौंदर्या की वसीयत का सम्मान नहीं कर रही थीं.

जिया खान

अभिनेत्री जिया खान ने काफी कम उम्र में बौलीवुड में सफलता हासिल कर ली थी. उन्होंने महज 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली थी. इस के बाद पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जो एक्ट्रैस ने सूरज पंचोली के नाम लिखा था. मामले में ऐक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. ऐक्टर पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था.

इतनी कम उम्र में जब वे कैरियर की ऊंचाइयां छू रही थीं तब यह हादसा हुआ था. जिया ने अपने कैरियर में अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिया अपने पीछे करीब 10 से 15 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गई थीं जो उन की मां को मिली.

प्रत्युषा बनर्जी

झाड़खंड के जमशेदपुर की रहने वाली दिवंगत अभिनेत्री प्रत्युषा बैनर्जी से सभी परिचित हैं. वे धारावाहिक ‘बालिका बधू’ में आनंदी की भूमिका निभा कर चर्चित हुई थीं. प्रत्युषा बनर्जी ने बौयफ्रैंड राहुल राज के आचरण के कारण आत्महत्या कर ली थी. उन के प्रेमी राहुल राज पर इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई.

प्रत्युषा ने अपने पीछे करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति रख छोड़ी थी, जो उन के पेरैंट्स को मिल गई, लेकिन इतनी कम उम्र में अचानक आत्महत्या कर लेने के बाद उन का परिवार टूट कर बिखर गया और सबकुछ गंवा दिया. अब प्रत्युषा के मांबाप घोर तंगी से गुजर रहे हैं.

प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी कहते हैं कि उन्हें ऐसा लगता है मानो बेटी की मौत के बाद कोई बड़ा तूफान आया हो और सबकुछ ले कर चला गया हो. केस लड़तेलड़ते वे अपना सबकुछ गंवा बैठे हैं. उन के पास अब एक रुपया भी नहीं बचा है.

शंकर बनर्जी ने कहा था कि उन की बेटी ने ही उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया था. वही उन का एकमात्र सहारा थी, लेकिन प्रत्युषा के जाने के बाद मानो कोई बड़ा तूफान आ गया हो. अब उन की जिंदगी बहुत मुश्किल से कट रही है. स्थिति ऐसी है कि अब वे एक कमरे में रहने को मजबूर हैं और कई बार कर्ज तक ले चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...