बौलीवुड में कुछ भी संभव है. बौलीवुड से जुड़े लोगों के रिश्ते भी कपड़े की ही तरह बदलते रहते हैं. इतना ही नहीं बौलीवुड में फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल को अच्छा दोस्त माना जाता है. अर्जुन रामपाल ने फरहान अख्तर के साथ कुछ फिल्में भी की हैं. गत वर्ष फरहान अख्तर के साथ साथ अर्जुन रामपाल ने भी अपने 20 वर्ष के विवाह को तोड़ते हुए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. फरहान ने अपनी पत्नी अधुना और अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर जेसिका से सारे रिश्ते खत्म कर लिए. उसके बाद फरहान अख्तर ने जहां शिबानी दांडेकर के संग डेटिंग शुरू की, वहीं अर्जुन रामपाल ने दक्षिण अफ्रीकन मौडल गैब्रिएला डमेटि्एड्स के साथ डेटिंग शुरू की.
फरहान अख्तर अपनी प्रेमिका शिबानी दांडेकर के साथ छुट्टियां बिताकर भारत वापस लौटे हैं और शिबानी दांडेकर की उंगली में मौजूद अंगूठी से यह चर्चा गर्म है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने सगाई कर ली है और अब किसी भी दिन दोनों के विवाह के बंधन में बंधने की खबरे भी आ सकती है. तो दूसरी तरफ चर्चाएं गर्म है कि अर्जुन रामपाल अपना घर छोड़कर अपनी प्रेमिका ग्रैबिएला के मुंबई में बांदरा में पाली हिल वाले घर में रहने चले गए हैं. जबकि मेहर जेसिका अपने दोनों बच्चों के साथ उसी पुराने फ्लैट में रह रही हैं. यूं तो फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के संग और अर्जुन रामपाल ने ग्रैबिएला के संग अपने रिश्ते की अब तक कोई घोषणा नहीं की है, मगर सोशल मीडिया पर यह खुलकर अपने प्यार का इजहार करने वाली तस्वीरें लगातार पोस्ट कर रहे हैं...