अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बौलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से खास अंदाज में महिला दिवस को लेकर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने लिखा हैं कि आमतौर पर भारत में यह कम ही देखा जाता है कि महिलाओं के लिए कोई दिन खुशी भरा हो.
It’s very rare to see that a woman has a happy day, especially in India. On this women’s day, I request our men to be kind, affectionate, loving, sensitive to women. Don’t exert your power on them and do not demean them because women are changing man, they’re changing…they’re. pic.twitter.com/IY2eQy7xOM
— Neena Gupta (@Neenagupta001) March 8, 2019
इस महिला दिवस पर, मैं अपने देश के पुरुषों से अनुरोध करती हूं कि वे महिलाओं के प्रति विनम्र, स्नहे, प्यार और संवेदना दिखाएं. अपनी ताकत को उन पर न थोपें और उन्हें सिर्फ इसलिए नीचा नहीं दिखाएं क्योंकि वे आदमी को बदल रही हैं या वे बदल रही हैं.’
आपको बता दें, नीना गुप्ता ने 2018 में ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी और अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी आंखें खोल देने वाली बात कही हैं.