kamal Haasan Filmy Career : अभिनेता से राजनेता बने ''कमल हासन'' को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्मों से लेकर राजनीति में अपनी पकड़ बनाई हैं. एक्टर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के साथ-साथ हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. इस हिसाब से अब तक ''कमल'' 220 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा एक अभिनेता के तौर पर उन्हें चार बार 'राष्ट्रीय पुरस्कार', निर्माता के रूप में एक 'नेशनल अवॉर्ड' और 10 स्टेट अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसी के साथ उन्हें 'पद्मश्री' और 'पद्म भूषण' जैसे नागरिक सम्मान से भी नवाजा गया हैं. तो आइए जानते हैं एक्टर ''कमल हासन'' (kamal Haasan filmy Career) के फिल्मी सफर के बारे में.

https://www.instagram.com/p/CoGnE_pvzHP/

बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे अभिनेता

आपको बता दें कि एक्टर ''कमल हासन'' (kamal Haasan filmy Career) का जन्म तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के परमाक्कुडी में हुआ था जबकि चेन्नई में वे पले बढ़े हैं. वो अपने घर में सबसे छोटे थे. हालांकि मात्र छह साल की उम्र में ही उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया था. ''कमल'' की बचपन से ही फिल्मों में बहुत दिलचस्पी थी. इसलिए एक दिन वो अपने बड़े भाई के साथ 'एवीएम स्टूडियो' गए. जहां स्टूडियो के संस्थापक 'एवी मेयप्पा चेट्टियार' से उनकी मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद 'चेट्टियार' ने उन्हें फिल्म 'कालाथुर कानम्मा' में एक छोटा सा रोल करने का मौका दिया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं ''कमल'' ने फिल्म में वो रोल इतने अच्छे से निभाया था कि इस रोल के लिए उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता' का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...