Atlee Kumar Career : बॉलीवुड एक्टर 'शाहरुख खान' और एक्ट्रेस 'नयनतारा' की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. जहां पिछले साल तक बड़े बजट की कोई भी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पा रही थी. वहीं निर्देशक ''एटली'' की फिल्म 'जवान' ने लोगों को थियेटर तक पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1,161 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. इसके अलावा इस फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक ''एटली'' (Atlee) भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. उनकी प्रसिद्धि लगातार बढ़ती जा रही है. कई लोग तो उन्हें साउथ का करण जौहर भी कह रहे हैं. तो आइए जानते हैं निर्देशक ''एटली'' की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में.
https://www.instagram.com/p/Cl8HDQAJfAt/
अरुण से एटली तक का सफर
आपको बता दें कि निर्देशक ''एटली'' (Atlee Kumar Career) का असली नाम 'अरुण कुमार' है और उनका जन्म तमिलनाडु के मदुरै जिले के थिरुपरकुंडम में 21 सितंबर 1986 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भी वहीं की थी. 12 वीं करने के बाद ''एटली'' ने विजुअल कम्युनिकेशन से बीएससी की और फिर निर्देशक 'शंकर' के सहायक के रूप में अपना फिल्मी करियर आरंभ किया. ''एटली'' ने सबसे पहले 'थ्री इडियट' की तमिल रीमेक फिल्म 'नानबन' और रजनीकांत की फिल्म 'एंथीरन' में शंकर के सहायक के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'मुगापुत्थगम' का निर्देशन किया, जो फेसबुक पर रिलीज की गई थी. ''एटली'' की इस शॉर्ट फिल्म ने लोगों से काफी तारीफ बटोरी थी.
https://www.instagram.com/p/CiPTyNIp-Ey/
पहली ही फिल्म के लिए मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड