सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए अपनी कैरियर कि शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीते दिनों इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वैशाली का यूं चले जाना सभी को काफी ज्यादा परेशान करने वाला है.
एक्ट्रेस की जल्द शादी होने वाली थी जिसकी तैयारी जोरो शोरों से कर रही थीं, और वह शादी की शॉरिंग के लिए मुंबई जाने वाली थी, वैशाली के यूं अचानक मौत से टीवी के कई सितारों को जोर दार झटका लगा है.
View this post on Instagram
इस लिस्ट में रोहन मेहरा से लेकर अनुपमा के मुस्कान बामने तक शामिल हैं, सभी का एक ही सवाल है कि आखिर अचानक वैशाली ने खुदखुशी क्यों कि. बता दें कि वैशाली ठक्कर के साथ मुस्कान बामने ने 'सुपरसिस्टर' में साथ काम किया था.
वैशाली ठक्कर को याद करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुझे मालूम नहीं आपने क्यों किया है दीदी लेकिन आप बहुत याद आओगे.
वहीं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में वैशाली ठाक्करे ने रोहन मेहरा के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था , जिससे रोहन मेहरा को भी सुनकर धक्का लगा है. रोहन ने लिखआ अभी 3 दिन पहले तो सबकुछ ठीक था, अचानक क्या हो गया.
एक्ट्रेस कि दोस्ती विशाल सेठी से भी अच्छी थी, जैसे ही उन्हें खुदखुशी की खबर मिली उन्होंने इसे गलत बताया. वैशाली का अचानक चले जाना सभी को दुख दे गया फैंस भी हैरान है.