ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से जुड़े एक नया मामला सामने आया है. खबर है कि वैशाली को परेशान करने वाले उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलीन और उनकी पत्नी दिशा नवलीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि दोनों को आईपीएस 306 धारा और 34 धआरा की तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. वैशाली ठक्कर बीते सोमवार को अपने घर पर मृत पाई गई थीं. उनके शव के पास एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें उन्होंने पड़ोसी राहुल का जिक्र किया था.
View this post on Instagram
जबसे वैशाली ठक्कर की मृत्यु हुई है मध्यप्रदेश पुलिस जांच में जुटी हुई है. वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी, जिस वजह से राहुल नवलानी उन्हें परेशान कर रहे थें.
मध्य प्रदेश के एसीपी रहमान ने बताया कि राहुल के घर पर छापा मारा गया है, जल्द ही सारा मामला सामने आ जाएगा, लेकिन छापा मारने के बाद से पता चला कि राहुल वहां नहीं था, हालांकि अभी इस मामले में जांच होना बाकी है.
वैशाली के मम्मी पापा ने बताया कि दिसंबर में उसकी शादी होने वाली थी, जिसकी खरीदारी के लिए वह मुंबई आने वाली थी, बता दें कि वैशाली के अचानक मौत से सभी को सदमा लगा हुआ है, सभी परेशान हैं कि आखिर वैशाली ने ऐसा क्यों किया.