तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से शैलेश लोढ़ा ने एग्जिस्ट करके सबको चौका दिया है, वो इस शो तो छोड़कर चले गए लेकिन अपने पीछे बहुत सारे सवाल छोड़कर गए. लोगों के मन में हमेशा एक बात रहता था कि आखिर उन्होंने शो को क्यों छोड़ा.
इस शो को छोड़कर जाने के बाद से आखिर कर अब धीरे धीरे खुलासा हो रहा है कि आखिर उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा. इस शो के डॉयरेक्टर असित मोदी ने खुलासा किया है कि उनके और शैलेश के बीच में कुछ अनबन हुई है.
View this post on Instagram
शैलेश ने आखिर बताया क्या आखिर बताया नहीं कि उन दोनों में अनबन क्यों हुईं, असित ने उन्हें लाख कोशिश की मनाने की लेकिन वह नहीं माने अपने जिद्द पर अड़े रहे.
शैलेश ने एक बातचीत में बताया कि वह इस शो को छोड़ने के बाद से कितने ज्यादा इमोशनल हैं. यह शो पिछले 14 साल से चल रहा है. इसे लोग खूब पसंद करते हैं देखना. मेरी बहुत सारी यादें इस शो के साथ जुड़ी हुई है.
इस शो ने मुझे अलग पहचान दिलाई है. एक इंटरव्यू में इस शो के डॉयरेक्टर ने बताया था कि हमने लंबा इंतजार किया था , शैलेश के वापसी का.