बिग बॉस में आए दिन कुछ न कुछ होते रहता है, इसमें होने वाली घटना का असर सलमान खान पर भी पड़ता है, कई बार सलमान खान अपनी बयानों की वजह से ट्रोल हो जाते हैं. सलमान खान हर हफ्ते घरवालों की क्लास लगाते हैं.
कई बार सलमान खान को गुस्सा करना खुद पर भी भआरी पड़ता है, जिसके बाद से सलमान खान खुद हेटर्स के निशाने पर आ जाते हैं. वैसे ही आज भी सलमान खान ट्रोल हो रहे हैं. इस बार सलमान खान अंकित गुप्ता और सुंबुल तौसीर खान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 में सलमान खान ने अंकित गुप्ता और सुंबुल तौसीर खान पर गेम न खेलने के आरोप लगाए थें. इस दौरान सलमान खान कहते हैं कि अंकित गुप्ता के खेल में कॉफिडेंस बिल्कुल नजर नहीं आता है. वहीं सलमान खान ने सुंबल तौसीर खान को गेम में ध्यान देने को कहा था.
CONSTRUCTIVE CRITICISM is not same as MOCKERY
Contestants need constructive criticism for their performance.
Not mockery on their personalities.
Every one has unique personality.
Killing confidence and insulting on NTV is not OK#AnkitGupta #SumbulTouqeerKhan #BB16— Diya (@raisebar4gud) October 28, 2022
वहीं सलमान खान का यह अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया, कुछ लोगों ने सलमान खान को बहुत बरा भला भी कहा है. लोगों ने अलग -अलग तरह के निशाने साधने शुरू कर दिए हैं. जिससे साफ है कि सुंबुल और अंकित का गेम लोगों को पसंद आता है.
एक यूजर ने लिखा सलमान खान को सिर्फ सुंबुल और अंकित नजर आ रहे हैं बाकी कोई नजर नहीं आ रहे हैं.