इमली से बिग बॉस तक अपनी पहचान बनाने वाली सुंबुल एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, हाल ही में सुंबुल ने अपना नया घर खरीदा है, जिसकी वीडियो सुंबुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इमली में दिखाया गया है कि सुंबुल काफी ज्यादा सीधी कुडी है.

सुंबुल ने अपनी बहन और पापा के लिए यह घर खरीदा है, जिसमें फिलहाल डेकोरेशन का काम चल रहा है, इसकी एक झलक दिखाते हुए सुंबुल ने लिखा है नया घर , काम अभी जारी हैं, शेयर किए हुए वीडियो में सुंबुल के पिता भी नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

बता दें कि सुंबुल ने बिग बॉस 16 में साफ कर दिया था कि सुंबुल अपने पापा से कितना प्यार करती है. सुंबुल ने सीरियल इमली से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, इस सीरियल में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया था.

19 साल की सुंबुल ने सपनों के शहर में अपना आशियाना बनाया है, जिसे देखकर फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.सुंबुल की इस वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं. लोग उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट कर रहे है. सुंबुल एक खुले विचार की लड़की है.

बता दें कि सुंबुल ने बिना गॉड फादर के अपना कैरियर संवारा है, आज वह अपने जीवन में काफी ज्यादा आगे बढ़ गई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...