टीवी के जानेमाने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने सभी को तोड़कर रख दिया था, सिद्धार्थ के जानेे के बाद से अगर कोई सबसे ज्यादा टूटा था तो वो थी , सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल, उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने के लिए एक गाना रिलीज किया था, जिसका नाम था 'तू यही हैं' .
इस गाने में शहनाज ने हर वो बात डाले थें, जिसे सभी के सामने बयां करने के लिए हिम्मत होनी चाहिए, अब रिपोर्ट की मानें तो शहनाज का परिवार उनके जन्मदिन पर उनके फैंस को खास तोहफा देना चाहता है, जो सिद्धार्थ के बहुत करीब था.
ये भी पढ़ें- Anupamaa : अनुज और समर ने जादूगर बनने के चक्कर में तोड़ डाला
सिद्धार्थ का बर्थ एनिवर्सरी 12 दिसंबर को है, जिसपर सिद्धार्थ की मां और बहन ने फैसला किया है कि उनका गाया हुआ रैप लॉच करेंगी, जो सिद्धार्थ का सपना था.रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला पहली बार रैप गाने की कोशिश किए थें, जिसमें उनकी मदद शहनाज गिल के भाई शहबाज करते नजर आएं थें. शहबाज ने सिद्धार्थ के लिए रैप लिखा था. उसके बाद से सिद्धार्थ ने इस रैप को गाया था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 से बाहर हुए ये 3 कंटेस्टेंट, जानें किसकी होगी एंट्री
इस रैप से सिद्धार्थ की कई सारी यादें जुड़ी होंगी, शहनाज गिल कुछ दिन पहले एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को यादकर रोने लगी थीं. दरअसल, प्रमोशन के दौरान किसी ने उनके सामने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया तो वह खुद को संभाल ही नहीं पाई, और रोने लगी.