बिग बॉस 15 में इस साल बहुत सारे इविक्शन हुए हैं, जिसमें से एक नाम विशाल कोटियान का भी है, जिन्हें कम समय में ही घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, विशाल कोटियान एक ऐसे कंटेस्टेंट थें, जिन्होंने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था.
विशाल कोटियान ने इविक्शन पर एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है कि वह इविक्शन के लिए तैयार नहीं थें, क्योंकि उन्हें एक चाल के तहत घर से बाहर किया गया था.
ये भी पढ़े- Anupamaa : अनुज और समर ने जादूगर बनने के चक्कर में तोड़ डाला
https://www.instagram.com/p/CWsw7cGqiXR/?utm_medium=share_sheet
विशाल कोटियन ने बताया कि वह पहली बार जब घर में गए थें, तो वह शो को जीतने के लिए गए थें. मैंने अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का मनोरंज किया था, मैं गेम जीतने के लिए गेम खेल रहा था. जो लोग शो देख रहे होंगे उन्हें पता होगा कि बराई करने के बाद भी अंत में लोग मेरे पास ही आते थें.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 से बाहर हुए ये 3 कंटेस्टेंट, जानें किसकी होगी एंट्री
आगे उन्होंने कहा कि 1 घंटे के इविक्शन पर मुझे बाहर निकाल दिया गया था, आगे उन्होंने कहा कि अगर मुझे बाहर करने का फैसला पूरा देश मिलकर लेता तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती, मैं इस इविक्शन को स्वीकार नहीं करता हूं.
ये भी पढ़ें- Bhabhi ji Ghar Pe Hain : तिवारी जी के घर में होगी नई अंगूरी भाभी की एंट्री
मेकर्स ने ऐसा क्यों किया यह तो मुझे पता नहीं है लेकिन मैं इस गेम को जीतने के लिए आया था, जबसे मैं बाहर आया हूं लगातार ट्विटर पर मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है. इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में मेरी दीवानगी का क्या असर है.