सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हैं. बीते दिन जयभानुशाली का इस शो से पत्ता साफ हो गया है.
जय भानुशाली को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, इसी बीच खबर आ रही है कि जयभानुशाली के साथ शो से और भी 2 लोग आउट होने वाले हैं. जिससे पता चलता है कि इस बार बिग बॉस के घर से 1 नहीं 2 नहीं 3 एलिमिनेशन होने वाले हैं.
एक खबर में इस बात का खुलासा हुआ है, यह खुलासा हुआ है कि जय भानुशाली , नेहा भसीन और विशाल कोटियान घर से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले मेकर्स ने सिम्बा नागपाल को घर से बाहर का रास्ता दिखाया था.
ये भी पढ़ें- Bhabhi ji Ghar Pe Hain : तिवारी जी के घर में होगी नई अंगूरी भाभी की एंट्री
Exclusive #BiggBoss15 #TheKhabri#VishalKotian #JayBhanushali and #NehaBhasin are Eliminated from #BiggBoss15
Retweet if Shocked or Happy
Details???https://t.co/mOCYh6QjkC
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 25, 2021
एक साथ 3 लोगों का रास्ता साफ करके मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि अब घर में जल्द बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला लेकर फैंस को जोरदार झटका दिया है. फैंस को यकिन नहीं हो रहा है कि जयभानुशाली और विशाल कोटियाल घर से बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जय भानुशाली हुए बेघर,पति के साथ होगी राखी सावंत की एंट्री
वहीं फैंस विशाल कोटियान और जयभानुशाली को फिनाले में देख रहे थें, विशाल कोटियान बड़े ही चालाकी के साथ यह गेम खेल रहे थें. वहीं जय भानुशाली इस खेल को काफी ज्यादा गंभीरता के साथ ले रहे थें. अपने गेम खेलने के दौरान कई बार जयभानुशाली और विशाल कोटियान को कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ा था.