टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी का नाम उन अदाकाराओं मं से एक है जो आएं दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की परेशमानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कुछ वक्त पहले श्वेता तिवारी के पति ने गंभीर आरोप लगात हु उन्हें लीगल नोटिस भेजा था.
जिसके बाद अब एक और किसी राजेश पांडे नाम के व्यक्ति ने श्वेता तिवारी को नोटिस भेजते हुए ल्जाम लगाया है कि साल 2012 में वह उनके एक्टिंग स्कूल में काम करता था लेकिन श्वेता तिवारी ने अभी तक उसके पैसे नहीं दिए और न ही उनका फोन उठाती हैं.
ये भी पढ़ें-बिग बॉस 14: निक्की तम्बोली हो सकती हैं एकता कपूर की अगली नागिन !
आगे एक रिपोर्ट में बातचीत करते हुए राजेश पांडे ने बताया है कि मैं कई सालों तक श्वेता तिवारी के स्कूल में एक्टिंग सिखाई है लेकिन उन्होंने मेरा पैसा अभी तक नहीं दिया है.
उस व्यक्ति ने बताया कि मुझे पैसे कि किल्लत हो रही है और मुझे मेरे मकान मालिक का किराया भी देना है जिसके लिए मरे पास पैसे नहीं है. श्वेता तिवारी मेरा फोन भी नहीं उठा रही हैं. हमें क्या करना चाहिए ऐसे में, समझ नहीं आ रहा है इसलिए मैं सबसे मदद मांग रहा हूं.
ये भी पढ़ें- अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला खिताब, मिला 15 लाख का
इसी बीच श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने अपना बयान देते हुए कहा है कि मुझे इस बात का बहुत ज्यादा दुख है कि श्वेता ने इस बचारे लड़के के साथ ऐसा किया है. इस लड़के को मैं बहुत पहले से जानता हूं श्वेता ने इसका 50 हजार रुपये नहीं दिया है.