वैसे तो बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा होते रहता है. ऐसे में बीती रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां निक्की तम्बोली कोजमकर ड्रामा करते देखा गया. पहले तो निक्की तम्बोली प्यार से बेडरूम में एंट्री कर ली. उसके बाद निक्की ने खुद का सामान चुराना भी शुरू कर दिया .

तभी निक्की तम्बोली को अभिनव शुक्ला ने चोरी करते देख रूम से जाने को कहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद निक्की तम्बोली की वजह से बिग बॉस के घर में सुबह 3 बजे तक जमकर हंगामा होता रहा.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी के आरोप लगते ही पति अभिनव कोहली ने ऐसे

रुबीना दिलाइक की टीम लाख कोशिशो के बाद भी निक्की तम्बोली को रूम से बाहर नहीं निकाल पाई. हंगामे के बाद रुबीना के टीम ने निक्की को बेडरूम में बंद कर दिया. रुबीना दिलाइक बेडरुम के गेट पर बैठ गई और निक्की तम्बोली गेट से बाहर न जा सकी.

ये भी पढ़ें- ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’, कई फिल्मों को छोड़ा

एली गोनी और जस्मिन भसीन के लाख मना करने के बाद भी अभिनव शुक्ला और  रुबीना दिलाइक ने किसी की एक नहीं सुनी. जिसके बाद निक्की तम्बोली जमकर हंगामा मचाती रहीं.

जिसके बाद निक्की अपना गुस्सा जाहिर करते हुए घर के अंदर के सामन को तोड़ना फोड़ना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ फैंस निक्की तम्बोली का यह अंदाज देखकर खुश हो गए.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विश्वमोहन बडोला

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि निक्की तम्बोली ने जान बुझकर चोरी किया है ताकी घर में हंगामा हो. इन सभी हालातों को देखऩे के बाद एजाज खान भी हैरान हो गए.

फैंस निक्की तम्बोली की वाह-वाही भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि निक्की ने जो किया अच्छा किया है. अब देखना है आगे बिग बॉस में क्या होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...