वैसे तो बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा होते रहता है. ऐसे में बीती रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां निक्की तम्बोली कोजमकर ड्रामा करते देखा गया. पहले तो निक्की तम्बोली प्यार से बेडरूम में एंट्री कर ली. उसके बाद निक्की ने खुद का सामान चुराना भी शुरू कर दिया .
तभी निक्की तम्बोली को अभिनव शुक्ला ने चोरी करते देख रूम से जाने को कहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद निक्की तम्बोली की वजह से बिग बॉस के घर में सुबह 3 बजे तक जमकर हंगामा होता रहा.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी के आरोप लगते ही पति अभिनव कोहली ने ऐसे
#AbhinavShukla is looking like a fool blocking #NikkiTamboli! After nominations, he's acting weird! #BB14
— Abhishek (@aabhi08) November 27, 2020
रुबीना दिलाइक की टीम लाख कोशिशो के बाद भी निक्की तम्बोली को रूम से बाहर नहीं निकाल पाई. हंगामे के बाद रुबीना के टीम ने निक्की को बेडरूम में बंद कर दिया. रुबीना दिलाइक बेडरुम के गेट पर बैठ गई और निक्की तम्बोली गेट से बाहर न जा सकी.
ये भी पढ़ें- ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’, कई फिल्मों को छोड़ा
एली गोनी और जस्मिन भसीन के लाख मना करने के बाद भी अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक ने किसी की एक नहीं सुनी. जिसके बाद निक्की तम्बोली जमकर हंगामा मचाती रहीं.
#AbhinavShukla is looking like a fool blocking #NikkiTamboli! After nominations, he's acting weird! #BB14
— Abhishek (@aabhi08) November 27, 2020
जिसके बाद निक्की अपना गुस्सा जाहिर करते हुए घर के अंदर के सामन को तोड़ना फोड़ना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ फैंस निक्की तम्बोली का यह अंदाज देखकर खुश हो गए.