सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, शो में अर्चना गौतम , प्रियंका चहल चौधरी , अब्दु राजिक सबको इंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सौदर्या शर्मा की प्रेम कहानी सबके निशाने पर बनी हुई है.
बीते दिन सौदर्या शर्मा और प्रियंका चहल चौघरी को कठघरे में खड़ा किया गया था, जहां किसी ने उनकी प्रेम कहानी को बेस्ट बताया तो किसी ने उनका साथ दिया. इन सबके बीच इनका रवैया इन लोगों को पसंद नहीं आया.
View this post on Instagram
सौदर्या शर्मा ने बिग बॉस को पक्षपाती होने का इल्जाम लगाया है, खास बात यह है कि सौदर्या शर्मा के साथ फैंस भई अब जुड़ गए हैं उन्हें सपोर्ट करने के लिए. दरअसल, बिग बॉस 16 में अदालत लगाया गया जिसमें दिखाया गया कि शालीन भनोट के साथ गौतम विज फूटेज पाने के लिए दोस्ती कर रहे हैं.
उन्होंने जानबुझकर जज रखा है. गौतम विज को ताना मारने वाले लोग यहीं नहीं रूके , उन्होंने दोनों को कठघरे में खड़ाकरके तंज कसा और कहा कि शालीन और टीना क्या कर रहे हैं. अचानक किसी के लिए प्यार कैसे पनप गया है.
सौदर्या घर में शालीन और टीना को टारगेट कर रही है.