टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन शबा इब्राहिम शादी करने जा रही हैं, और शबा की शादी उनके होमटाउन मौदहा से हो रहा है, उनकी शादी के लिए पूरा परिवार मौदहा पहुंचा है.
बीती रात सभी लोग सबा के हल्दी बारात में शामिल होते नजर आ रहे हैं. पूरा परिवार मिलकर धूममचा रहा है. दीपिका कक्कड़ शबा की बरात में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम मैचिंग आउटफिट पहने नजर आ रहे हैंं.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में शोेएब और दीपिका का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है इस वीडियो ने हिलाकर रख दिया है. इसके साथ ही शोएब के पूरे रिश्तेदार भी जश्म मनाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल , शबा जिस लड़के के साथ निकाह करने जा रही है वह दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. यह शादी सभी घर वालों की पसंद से हो रही है. शबा इब्राहिम भी अपने भईया और भाभी की तरह ब्लॉगर हैं, उन्हें भी ब्लॉक करना अच्छा लगता है. उन्होंने अपनी शादी की डिटेल अपने ब्लॉग के जरिए अपने सभी फैंस को दिए थें. सबा इब्राहिम की शादी के लिए फैंस अभी से उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.