बिग बॉस 14 में धमाल मचा चुकीं एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों किसी भी शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं. राखी सावंत का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इन दिनों जिसमें वह कभी बाजार जाती नजर आती हैं तो कभी कैमरामैन से बातचीत करती नजर आती हैं.

इसी बीच एक रिपोर्ट में राखी सावंत ने खुलासा किया है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी 11 से ऑफर था लेकिन वह इसलिए नहीं गई क्योंकि इस वक्त वहां सभी बिग बॉस के दिग्गज कलाकार मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- दिल को छू लेने वाली कहानी है फिल्म ‘ इंफेक्टेड 2030’ की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MEMER (@trollers_choice)

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने बीच सड़क पर मारा पति Rohanpreet को थप्पड़, देखें

राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला और निक्की तम्बोली. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं वहां इसलिए नहीं जाना चाहती क्योंकि वहां अभिनव है कही वहां जाकर मेरा और अभिनव का अफेयर शुरू न हो जाए, जिससे रुबीना को दिक्कत होगी और आगे उन्होंने कहा कि निक्की तम्बोली कि निगाह भी अभिनव शुक्ला पर ही हैं क्योंकि अभिनव एक अच्छा लड़का है.

ये भी पढ़ें-Shehnaaz Gill को इंस्टाग्राम पर मिले 7.6 मिलियन फॉलोवर्स, फैंस के साथ ऐसे शेयर की खुशी

जब शो के विनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार शो का विनर अर्जुन बिजलानी हो सकता है. राहुल वैद्य तो कभी भी विनर नहीं बन सकता क्योंकि उसे मेडिकल प्रॉब्लम है. उसके लिए ट्रॉफी जितना इतना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन, कोरोना से लड़ रही थीं जंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda)

वीडियो में आगे राखी सावंत कहती दिख रही हैं कि मुझे किसी से डर नहीं लगता है सांप, बिच्छु और अजगर से मैं अजगर को भी निगल सकती हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...