भारतीय सिंगग स्टार नेहा कक्कड़ लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं,लेकिन इन दिनों नेहा कक्कड़ अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं, जिसमें वह अपने पति रोहनप्रीत के साथ नजर आ रही हैं. नेहा और रोहन साथ में काफी ज्यादा क्यूट नजर आते हैं.
इस गाने के एक सीन में नेहा को रोहनप्रीत के गाल पर थप्पड़ मारनी थी, लेकिन नेहा ने हल्के हाथों से मारने की जगह जोर का थप्पड़ रोहनप्रीत के गालों पर जड़ दिया. जिसके बाद से रोहन की गाल लाल हो गई. उसके बाद दोनों ने जमकर एक-दूसरे की खिंचाई करते दिखें.
View this post on Instagram
बता दें कि इस गाने को नेहा और रोहनप्रीत ने मिलकर गाया है. जिसे लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वैसे भी इंडस्टट्री के जानें माने कपल में इऩ दोनों का नाम शूमार है. कुछ वक्त पहले ही यह जोड़ा शादी के बंधन में बंधा है जिसके बाद लोग इन्हें खूब ज्यादा बधाईयां देते नजर आएं हैं. रोहनप्रीत और नेहा बहुत कम समय में एक-दूसके को जानें और शादी करने का फैसला ले लिया. जिससे फैंस को शॉक भी लगा था.
ये भी पढ़ें- Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बताया रोज ऐसे करती हैं अपने
फैंस लगातार नेहा और रोहन के गाने का इंतजार करते नजर आते हैं. इसके साथ ही नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Video: बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ ‘नागिन 6’ के लिए की
View this post on Instagram
कुछ वक्त पहले नेहा कक्कड़ ने मम्मी पापा का सालगिरह मनाते नजर आईं थी.