‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) फेम एक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) ने कुछ महीनों पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा (Divya Punetha) से शादी की. अब वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. जी हां, सही सुना आपने, अक्षय खरोड़िया के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है.

अक्षय खरोड़िया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर किया है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. एक्टर ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें अक्षय खरोड़िया और दिव्या पुनेथा एक सात पोज देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

इस तस्वीर में दिव्या पुनेथा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीर में दिव्या पुनेथा और अक्षय खरोड़िया काफी खुश दिख रहे हैं. एक्टर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि तुमने मुझे वो सब कुछ दे दिया है जिसकी मैंने कल्पना की थी. मेरे इस सपने को पूरा करने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simran Budharup ?? (@simranbudharup)

 

अक्षय खरोड़िया को फैंस लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि दिव्या पुनेथा और अक्षय खरोड़िया ने 19 जून 2021 में शादी की थी. शादी के एक महीने बाद ही दिव्या पुनेथा और अक्षय खरोड़िया के बीच अनबन की खबर आने लगी थी. लेकिन बाद में बताया गया कि यह महज एक अफवाह थी. जल्द ही दिव्या पुनेथा और अक्षय खरोड़िया के घर नया मेहमान आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...