टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) के बीच अनबन चल रही थी. बताया जा रहा था कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है. लेकिन उन्होंने ऑफिशीयली तौर पर कुछ नहीं कहा. इसी बीच राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर कई फैमिली फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.
राजीव सेन ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जियाना की पहली होली अपने मम्मी और डैडी के साथ. सभी को होली की शुभकामनाएं. प्यार और रोशनी. परिवार को लंबे समय बाद एक साथ देखकर चारु और राजीव के फैंस काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज के प्यार के रंग में रंगी अनुपमा, देखें Video
View this post on Instagram
चारु और राजीव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों फैंस के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में चारु ने ‘फूलों की होली’ खेलते हुए तस्वीरें भी पोस्ट की थी. ये कपल अलग-अलग फोटोज पोस्ट कर रहे थे और बताया गया था कि दोनों के बीच मतभेद चल रहा है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: रील बनाते समय पाखी के साथ हुआ हादसा, देखें Video
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, चारु और राजीव फिर से असंगति के मुद्दों का सामना कर रहे थे. शादी के बाद से कपल के बीच कुछ ठीक नहीं रहा है. मीडिया के अनुसार, राजीव सेन से संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. चारु ने भी चुप रहने का फैसला किया लेकिन जवाब दिया.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, चारू ने कहा, मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं. लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. लेकिन इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि इस कपल ने त्योहार के मौके पर अपने मतभेदों को सुलझा लिया है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa और अनुज ने किया धमाकेदार ‘होली डांस’, देखें Video