अपने दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए कोरोनाकाल में भी टीवी स्टार्स अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि नागिन 5 के स्टार्स शरद मल्होत्रा कोरोना के चपेट में आ चुके हैं.

जिसके बाद से शरद मल्होत्रा अपने घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं. खबर आ रही है कि शरद मल्होत्रा को कोरोना के सेट पर वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि शरद मल्होत्रा को नागिन 5 से रिप्लेस कर दिया गया है. अब नागिन 5 में  धीरज धूपर शरद मल्होत्रा के किरदार में नजर आएंगे. मजे की बात यह है कि शरद मल्होत्रा को कुछ दिनों के लिए नागिन के किरदार से रिप्लेस किया गया है. जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे उनकी वापसी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ की एक्ट्रेस ने धूमधआम से मनाया जन्मदिन, मिला सरप्राइज

 

View this post on Instagram

 

Its A WRAP for the day kinda Walk for... #veeranshusinghania #Veer ?? #naagin5 ...Tonite @8pm on @colorstv ?? - Pitbull ~ #roofonfire ?

A post shared by Sharad_Malhotra009 (@sharadmalhotra009) on


लेकिन जब तक शरद मल्होत्रा ठीक नहीं हो जाते तब तक धीरज धूपर वीर के किरदार में नजर आएंगे. जल्द ही धीरज धूपर नागिन 5 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस खबर के बाद से नागिन 5 के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...