मौनी रॉय आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट को लेकर मौनी रॉय चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं इन दिनों मौनी रॉय के निजी जीवन के बारे में खूब सारी बातें हो रही हैं. जी हैं मौनी रॉय जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
इस खबर के बाहर आते ही इंडस्ट्री में इस बात की जमकर चर्चा शुरू हो गई. मौनी आए दिन दुबई आती जाती रहती हैं. जिसे देखने के बाद फैंस ने मौनी से सवाल किया था कि आप इतना ज्यादा दुबई क्यों जाती हैं. जिस पर मौनी ने कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है कि मौनी के होने वाले पति दुबई में.सेटल हैं.जिस वजह से मौनी दुबई के चक्कर काटती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 का हिस्सा बनेगी अनीता हसनंदानी ,बेटे के साथ करेंगी एंट्री
View this post on Instagram
मौनी अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबारिया को फिलहाल डेट कर रही हैं, पेशे से सूजर दुबई में बैंकर हैं. कुछ समय पहले ही मौनी की मां ने सूरज नांबारिया के फैमली से मुलाकात कि है. खबर की माने तो इन दोनों के बीच लंबी बात-चीत चली दोनों के बीच के बातचीत को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
ये भी पढ़ें- नच बलिए 10 का हिस्सा बनेंगी राखी सावंत, पति के साथ आएंगी नजर
इसके साथ ही खबर यह भी है कि इस मुलाकात में मौनी के भाई ने भी शिरकत की थी. मौनी की कुछ वक्त पहले की तस्वीर सूरज के माता पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें मौनी बेहद प्यारी लग रही हैं.
ये भी पढ़ें-बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने क्यों बिहारी बॉय अक्षत आनंद को दी शुभकामनाएं
View this post on Instagram
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि मौनी रॉय कब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मौनी रॉय जल्द अपने फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं. मौनी के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार हैं.
फिलहाल मौनी अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करती नजर आ रही हैं. फैंस जल्द मौनी को दुल्हनके अवतार में देखना चाहते हैं.