टीवी सीरियल इमली में इन दिनों कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां आदित्या का प्यार इमली के लिए बढ़ते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मालिनी ने भी ठान लिया है कि वह आदित्या को अपना बनाकर रहेगी.

पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि इमली आदित्या को पूरी बात बताने की कोशिश करेगी , लेकिन वह मानने को तैयार नहीं होगा.  वहीं मीठी को यह बात समझ में आ गया है कि आदित्या को पाने के लिए मालिनी किसी भी हद तक जा सकती है.

अब इस सीरियल में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं खूब सारे धमाके होने वाले हैं. फैंस को इस सीरियल में इन दिनों खूब सारा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- अपार शक्ति खुराना कर रहे हैं भारतीय समाज में टैबू समझे जाने वाले ‘कंडोम’पर बनी फिल्म‘हेलमेट’

https://www.instagram.com/p/CSspZofBKMQ/?utm_medium=share_sheet

मीठी इमली को समझाने की कोशिश करती है कि वह इस वक्त आदित्या से दूर न जाए क्योंकि मालिनी इस वक्त मौके का फायदा उठा सकती है. वहीं आदित्या मालिनी के घर चला जाएगा. जहां घायल हुई मीठी रूकी हुई है, मीठी आदित्या को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन आदित्या फिर से नहीं सुनेगा.

ये भी पढें- Super Dancer Chapter 4 : लंबे समय बाद शो में हुईं शिल्पा शेट्टी कि

https://www.instagram.com/reel/CSrHH5qCyqt/?utm_medium=share_sheet

वहीं आदित्या यह समझाने कि कोशिश करेगा मीठी को कि मालिनी आप सभी का बुरा नहीं चाहती है. वह सबके लिए अच्छा सोच रही है. तभी तो उन्होंने कहा था कि मैं आपकी फेवरेट मिठाई लेकर आऊं.

अब मीठी को इस बात पर पूरा यकीन हो जाएगा कि मालिनी इमली को खुलकर चुनौती दे रही है. ऐसे में मालिनी मीठी को कहेगी कि वह यहां से कहीं नहीं जाएगी ताकि ज्यादा गलतफहमी न हो जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...