रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ चुकी श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुईं हैं. खतरों के खिलाड़ी में हुई कहा सुनी के बाद से वह खूब लोगों के बीच छाई रहीं. श्वेता का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग श्वेता को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
हाल ही में श्वेता तिवारी के खास दोस्त विशाल कालांत्री का जन्मदिन था, इस खास मौके पर विशाल को श्वेता ने अपने सोशल मीडिया से बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- आदित्या की जिंदगी से मालिनी को हटाने की कोशिश करेगी मीठी, घरवाले होंगे
जिसके बाद से कुछ लोग श्वेेता को ट्रोल करना भी शुरू कर दिए. कुछ फैंस ने तो यह भी पूछ लिया कि विशाल कालांत्री के साथ तीसरी शादी करोगी क्या. जिसके बाद से कुछ ने लिखा कि एक और जिंदगी बर्बाद होने वाली है. श्वेता तिवारी का यह अंदाज लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया . शायद यही वजह है कि लोगों ने श्वेता तिवारी को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दिया.
दरअसल विशाल के जन्मदिन पर श्वेता तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर विश करते हुए लिखा था कि अब मैं तुम्हारे बारे में क्या लिखूं, मैं तुमसे कहती हूं कि मैं जब भी कुछ कहती हूं तो तुम मेरी सारी बात मानते हो. मुझे हमेशा सही गलत की पहचान कराते हो, जब मुझे लोगों पर यकीन नहीं होता है तब तुम मेरी मदद करते हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दोस्त.
श्वेता तिवारी की इतनी प्यारी बात सुनने के बाद फैंस को श्वेता पर भरोसा नहीं हो रहा है. और फिर क्या उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.