ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है. पिछले दिनों दिखा था कि नायरा कायरव को बोर्डिंग को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही है. इन सब के बावजूद भी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है.
दरअसल, नायरा कार्तिक की वजह से कृष्णा और कायरव में दोस्ती अच्छी हो गई है. इससे पहले कैरव कृष्णा से बात भी नहीं करना चाहता था. वहीं अब कृष और वंश भी कृष्णा को अपनी बड़ी बहन मानने को तैयार हो गए है.
ये भी पढ़ें- दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता’ बंद करने की मांग पर सुनाई खरीखोटी
View this post on Instagram
#yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #precap @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18
खैर एक बार फिर इस सीरियल को देखने वाले लोगों को झटका लगने वाला है. नायरा और कार्तिक के खिलाफ एक बार फिर आदित्या अपना अलग दाव खेलता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने बर्थडे पर पति विराट को किया किस तो फैंस ने ऐसे लुटाया प्यार
एक रिपोर्ट के अनुसार कृष, वंश और कायरव को आदित्या बहलाते फुसलाते नजर आएगा. आदित्या तीनों को किडनैप करने की कोशिश करना चाहेगा. फिर गोयनका परिवार से मांग करते नजर आएगा. वहीं कृष, वंश और कैरव जल्द ही उनके इरादे को भांप लेंगे. लेकिन बच्चें जल्द ही उसके इरादे को पहचान लेंगे.
अपनी प्लानिंग के अनुसार कृष, वंश और कायरव आदित्या की बहुत ज्यादा पिटा करते नजर आएंगे. जैसे ही तीनों घर पहुंचकर परिवार वाले को सारी बात बताएंगे सभी लोग हैरान हो जाएंगे. वहीं नायरा और कार्तिक के होश उड़ जाएंगे.