सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गिनती टीवी के महशूर शो में होता है. लगभग इस शो को हर घर में लोग अपे परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं. इस शो की टीआरपी भी हमेशा टॉप पर रहती है.
पिछले कुछ दिनों से लोगों के बीच इस शो के क्वालिटी और कंटेट को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जो इस शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ निर्माता बनीं दिपानिता शर्मा, जंगल में की फिल्म ‘‘पीपर चिकन’’ की शूटिंग
इस शो में जेठालाल के किरदार में नजर आने वाले दिलीप जोशी ने अपनी जुंबा खोली है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि तारक मेहता को शो बंद कर दिया जाएगा लेकिन अगर ऐसा क्यों कह रहे हैं अगर आपको शो नहीं पसंद आ रहा है तो मत देखिए. बैन करने की मांग क्यों कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का हुआ रोका, घरवालों ने खुद को बताया लकी
अगर आप लोगों की बात को मानेंगे तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे. हर काम को करने से पहले बहुत ज्यादा सोच समझकर नर्णय लेना पड़ता है. आगे उन्होंने कहा कि अगर आप 20 साल पहले से शो कर रहे हैं तो आपको पूरी आजादी है शो करने की.
ये भ पढ़ें- बिग बॉस 14: जान कुमार सानू से नाराज हुई अर्शी खान, बोली मराठी भाषा में मांगे माफी
गानों को करने से पहले हमें देखना होता है कि हमें राइट्स है कि नहीं इसे इस्तेमाल करने के लिएबता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में बड़े बुजुर्गों को पसंद आने वाला शो हैं इसे लोगों क वर्षों से पसंद करते हैं.