इंडियन क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर विराट के फैमली के साथ-साथ दोस्त और फैंस ने भी उन्हें खास बधाई दी है. वहीं विराट की पत्नी अनुष्का ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
गुरुवार देर रात अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें अनुष्का अपने पति को बर्थडे किस देती नजर आ रही हैं.
इस प्यारे से तस्वीर पर फैंस के साथ सेलेब्स भी खूब सारा प्यार लूटा रहे हैं. विराट के किस करने वाली तस्वीर पर सोनाली बेंद्रे के साथ- साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने प्यार लूटाया है. इस प्यारे फोटो में करीब 19 लाख लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ निर्माता बनीं दिपानिता शर्मा, जंगल में की फिल्म ‘‘पीपर चिकन’’ की
बता दें कि अगले साल जनवरी में अनुष्का विराट पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस खबर की जानकारी विराट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया था. बता दें कि विराट और अनुष्का ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी.
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का हुआ रोका, घरवालों ने खुद को बताया
विराट कोहली के जन्मदिन को उनके दोस्तों ने खास बनाया है. उन्हें केक कटवाकर स्पेशल बनाया वहीं विराट इन दिनों दुबई में अनुष्का के साथ हैं. वहीं अनुष्का आएं दिन नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
How it started ➡️ how it ended ?
Captain Kohli’s birthday celebration was as smashing as his batting! ?@imVkohli#PlayBold #WeAreChallengers #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/sWsuNJHxse
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे