इंडियन क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर विराट के फैमली के साथ-साथ दोस्त और फैंस ने भी उन्हें खास बधाई दी है. वहीं विराट की पत्नी अनुष्का ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

गुरुवार देर रात अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें अनुष्का अपने पति को बर्थडे किस देती नजर आ रही हैं.

इस प्यारे से तस्वीर पर फैंस के साथ सेलेब्स भी खूब सारा प्यार लूटा रहे हैं. विराट के किस करने वाली तस्वीर पर सोनाली बेंद्रे के साथ- साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने प्यार लूटाया है. इस प्यारे फोटो में करीब 19 लाख लाइक आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ निर्माता बनीं दिपानिता शर्मा, जंगल में की फिल्म ‘‘पीपर चिकन’’ की

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें कि अगले साल जनवरी में अनुष्का विराट पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस खबर की जानकारी विराट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया था. बता दें कि विराट और अनुष्का ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी.

ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का हुआ रोका, घरवालों ने खुद को बताया

विराट कोहली के जन्मदिन को उनके दोस्तों ने खास बनाया है. उन्हें केक कटवाकर स्पेशल बनाया वहीं विराट इन दिनों दुबई में अनुष्का के साथ हैं. वहीं अनुष्का आएं दिन नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...