कसौटी जिंदगी 2 के कलाकार पार्थ समाथन को कोरोना ने जकड़ लिया है. पार्थ को 12 जुलाई को कोरोना महामारी ने जकड़ लिया है. इसके बाद कसौटी जिंदगी शो के सभी क्रू मेंमबर्स का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें सभी का निगेचिव रिपोर्ट आय़ा है. पार्थ को फिलहालकोरेंटाइन रहने को बोला गया है.
शो का हिस्सा रहे करण सिंह ग्रोवर की पत्नी बिपासा बसु ने शो की शूटिंह बंद कर देने की बात कही है. पारेथ समाथन टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार है डिनकी इंडस्टी में काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है.
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार पार्थ के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखा जा रहा है. अब उनकी स्थिति समान है. उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है वह अपना श्याल खुद रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने लगाएं ये आरोप, भेजा तलाक का नोटिस
वहीं शो की प्रोड्यीसर एकता कपूर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं अपने शो के सभी साथियों का पूरा ख्याल रख रही हूं इस समय शो से ज्यादा मेरे साथी जरूरी हैं.
बता दें कि एकता कपूर ने अपने शो में शूटिंग रोकने की कोई बात नहीं कही है उन्होंने सिर्फ अपने साथी कलाकारों का ध्यान रखने की बात कही है. जो शायद उन्हें सबसे ज्यादा जरूरी लगा.
ये भी पढ़ें-सुशांत के निधन के 1 महीने बाद गर्लफ्रेंड रिया ने शेयर की ये फोटो, लिखा
बता दें कोरोना महामारी सभी को परेशान करके रख दिया है. करीब पिछले तीन महीने से देश ही नहीं विदेशों को लोग भई इस महामारी से परेशान हैं. सभी को इंतजार है कि यह महामारी हमारा पिछ कब छोड़ेगी.
View this post on Instagram
इससे बचने का एक मात्र उपाय है खुद से अपनी बचाव करें कहीं भी बिना मतलब के बाहर न जाएं. पिछले कुछ महीनों से सभी शूटिंग बंद कर दी गई थीं. हालांकि अब धीरे-धीरे सभी कलाकार अपने काम पर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सास से सिर्फ 16 साल छोटी हैं प्रियंका चोपड़ा, इस खास अंदाज में किया बर्थ डे विश
वहीं शूटिंग के स्थान पर उनका खास तरह से ख्याल रखा जा रहा है. उनके खाने पीने से लेकर बाकी सभी उन्य चीजों को भी सेनेटाइज जरूर किया जा रहा है. सेट पर उतने ही लोगों को बुलाया जा रहा है डितने लोगों की जरूरत है. इसके अलावा सभी लोगों को आराम करने के लिए कहा जा रहा है.