अमरीका के अति प्रतिष्ठित लघु फिल्म समारोह में ‘‘सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म’’का पुरस्कार जीतने के बाद अब लेखक व फिल्म निर्माता राम कमल मुखर्जी की फिल्म ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स‘’को मशहूर फिल्मकार रितुपर्णो घोष को आधिकारिक श्रद्धांजली के तौर पर ‘‘आई एफ एफ एस ए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020’’के लिए चुना गया है.इस फिल्म समारोह को जिसे प्रियंका चोपड़ा इसे  ‘‘उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ा दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव की संज्ञा देती हैं.‘कोविड 19’के चलते प्रतिनिधियों व ज्यूरी मेंबर की सुरक्षा के मद्दे नजर इस साल यह फिल्म समारोह वच्र्युअल होगा. इस फिल्म समारोह में विभिन्न सोलह भाषाओं की लगभग 250 फिल्में दिखाई जाएंगी. इस फिल्मोत्सव के सलाहकार बोर्ड में भारत से अभिनेता मनोज वाजपेयी,अफगानिस्तान से शराबनू सादात,स्विट्जरलैंड के जाने माने फिल्म निर्माता अनूप सिंह और बांग्लादेश के मोस्टोफा सरवर फारूकी भी शामिल हैं.

शादी व मां बनने के आठ साल बाद अभिनय में वापसी करने वाली अभिनेत्री सेलिना जेटली की 47 मिनट की हिंदी फीचर फिल्म ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स’’को अब तक दो दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कृत हो चुकी है. जी हां फिल्म ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स’’ का पिछले वर्ष प्रतिष्ठित ‘‘कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’में मीडिया और जूरी सदस्यों द्वारा खड़े होकर तालियां बजाकर प्रशसंका किया गया था.यह फिल्म पूरे विश्व की यात्रा कर चुकी है. ऑस्ट्रिया से एक विशेष बयान में फिल्म की नायिका सेलिना जेटली हाग कहती हैं,‘‘मैं ‘इफ्सा टोरंटो’में ‘सीजन्स ग्रीटिंग्स’ के चुने जाने की खबर से उत्साहित हूं. मुझे इस फिल्म में रोमिता का किरदार निभाने का अवसर देने के लिए मैं निर्देशक राम कमल मुखर्जी की बहुत आभारी हूं. इसमें लिंग, जाति, धर्म और रंग के सभी विभाजनों की  प्रतिध्वनि है. मैं फिल्म समारोह के निदेशक सनी गिल और सभी प्रख्यात जूरी सदस्यों का धन्यवाद अदा करती हूं.

ये भी पढ़ें-‘कसौटी जिंदगी 2’ के पार्थ समाथन को हुआ कोरोना, तो बिपासा बसु ने कही ये

 

View this post on Instagram

 

“Yeh Gurudutt Wala Pyaar hai … Sex & the City Waaley Nahi Samajhengey !! “ IS NOW OFFICIAL SELECTION: “INTERNATIONAL FILM FESTIVAL OF SOUTH ASIA” TORONTO @iffsatoronto Thank you @ramkamalmukherjee for making SEASONS GREETINGS- A TRIBUTE TO RITUPORNO GHOSH. …. breaking barriers, norms and stereotypes across the globe ! Starring : #lillettedubey @celinajaitlyofficial @shreeghatak @khanazharofficial Producer : @imaritrads @mukherjeesarbani @singer.kshailendra Streaming Now on: @zee5premium @zee5 @zee5mena @zee5africa @zee5cac @zee5apac @zee5_europe #seasonsgreetings #celinajaitly #celinajaitley #film #bollywood #lgbtfilm #officialselection #iffsa #filmfestival #indiancinema #indianfilm #kolkata #ilovefilm #sexandthecity #gurudutt

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on

ये भी पढ़ें-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने लगाएं ये आरोप, भेजा तलाक का नोटिस

फिल्म‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स’’के चयन पर ‘‘आई एफ एफ एस ए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020’’ के निदेषक सनी गिल कहते हैं-‘‘फिल्म निर्माता राम कमल मुखर्जी की ‘सीजंस ग्रीटिंग्स’में रितुपर्णो घोष को श्रद्धांजलि देने के साथ प्रेम और स्वीकृति की एक काव्यात्मक प्रस्तुति है.इसमें गे संबंधो को भी बड़ी संजीदगी से चित्रित किया गया है.इस फिल्म में लिलेट दुबे और सेलिना जेटली हाग का अभिनय कमाल का है.यह फिल्म समाज के कई प्रासंगिक मुद्दों पर बात करती है.राम कमल मुखर्जी ने दिवंगत फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष की संवेदनशीलता को उनकी श्रद्धांजलि में दर्शाते हैं.इसी वजह से यह फिल्म इस साल हमारे फिल्मोत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा है.’’

ये भी पढ़ें-सुशांत के निधन के 1 महीने बाद गर्लफ्रेंड रिया ने शेयर की ये फोटो, लिखा

अरित्र दास और शैालेन्द्र कुमार निर्मित फिल्म ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स’’ 13 अगस्त को ‘इफ्सा टोरंटो’में प्रदर्शित होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...