अपने दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए कोरोनाकाल में भी टीवी स्टार्स अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि नागिन 5 के स्टार्स शरद मल्होत्रा कोरोना के चपेट में आ चुके हैं.
जिसके बाद से शरद मल्होत्रा अपने घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं. खबर आ रही है कि शरद मल्होत्रा को कोरोना के सेट पर वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि शरद मल्होत्रा को नागिन 5 से रिप्लेस कर दिया गया है. अब नागिन 5 में धीरज धूपर शरद मल्होत्रा के किरदार में नजर आएंगे. मजे की बात यह है कि शरद मल्होत्रा को कुछ दिनों के लिए नागिन के किरदार से रिप्लेस किया गया है. जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे उनकी वापसी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ की एक्ट्रेस ने धूमधआम से मनाया जन्मदिन, मिला सरप्राइज
लेकिन जब तक शरद मल्होत्रा ठीक नहीं हो जाते तब तक धीरज धूपर वीर के किरदार में नजर आएंगे. जल्द ही धीरज धूपर नागिन 5 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस खबर के बाद से नागिन 5 के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि नागिन 5 की कहानी वीर और बानी की इर्द- गिर्द धूम रही है. शरद मल्होत्रा के कोरोना होने से मेकर्स की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई थीं. शो के मेकर्स का मानना है कि शर्द मल्होत्रा के बिना नागिन 5 की शूटिंग नहीं हो सकती है.
ये भी पढ़ें- काजल अग्रवाल ने शादी के ऐलान से पहले दोस्तों संग मनाई बैचलर पार्टी,
View this post on Instagram
Cheeeelin wid D Buwoyzzz ??? #naagin5 @paragtyagi @utkarshgupta74 @anuragvyasofficial
ये भी पढ़ें- अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
शरद मल्होत्रा के ना होने से नागिन 5 की शूटिंग पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ रहा था. जिसके बाद शरद मल्होत्रा की जगह धीरज धूपर को जगह दे दिया गया है.