स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के किरदार को खूब पसंद किया जाता था. टीवी अदाकारा जिया मानेक के रोल को फैंस ने खूब प्यार दिया था. शायद यहीं वजह थी कि जिया आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

अब जिया एक बार फिर से तेरा मेरा साथ के प्रीक्वल में नजर आने वाली हैं. जिसमें फैंस उन्हें फिर से गोपी बहू जैसे किरदार में देखना पसंद करेंगे. इस सीरियल में एक बार फिर गोपी बहू और कोकिला बेन का साथ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 फिनाले से पहले अरुणिता कांजीलाल ने पास किया बोर्ड

https://www.instagram.com/p/CRN38MIL7ff/?utm_medium=share_sheet

कुछ दिनों पहले ही इस सीरियल के प्रोमो को लॉच किया गया है जिसमें गोपी बहू औऱ कोकिला बेन एक साथ नजर आई थी. शो में इस बार जिया मानेक का नाम गोपिका होने वाला है. बीते कुछ समय से जिया मानेक सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं.

ये भी पढ़ें- Inox का बड़ा ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले को जिंदगीभर फ्री में

सेट पर आते ही जिया मानेक के फैंस उन्हें याद आ गए, इस बात का खुलासा खुद जिया मानेक ने किया है. जिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने फैंस को बताना चाहती हूं कि मैं जल्द ही गोपिका बनकर अपने फैंस से मिलना चाहती हूं.

https://www.instagram.com/p/CRL9c2OrT-e/?utm_medium=share_sheet

मैं खुद को किस्मत वाली मानती हूं कि मेरे बहुत से लोग चाहने वाले हैं. यह सीरियल जल्द स्टार भारत पर लॉच होने वाला है. मैं इस सीरियल मेें नई कहानी के साथ वापसी करने वाली हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...