बीते साल लॉकडाउन में सोनू सूद का नाम लोगों की मदद करने के लिए सामने आया था. ऐसे में एकबार फिर सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ गए हैं. महाराष्ट्र में इस समय हालात पर काबू पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है.
समय को देखते हुए सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके बाद से बहुत सारे तदाद में मजदूर परेशान हो गए हैं. मजदूरों की परेशानियों को देखते हुए सोनू सूद ने एक ट्विट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन लगे या न लगे हम आपके साथ हमेशा हैं. सोनू सूद के इस ट्विट के बाद से बहुत सारे मजदूरों की परेशानियां खत्म हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- YRKKH Updated: कार्तिक-सीरत से यूं मिलेगा रणवीर, वायरल हुईं फोटोज
Remember coming from Moga to Mumbai on an unreserved ticket.
Thank you everyone for all the love. Miss my parents more. @flyspicejet pic.twitter.com/MYipwwYReG— sonu sood (@SonuSood) March 20, 2021
उन्होंने एक हेल्प लाइन नंबर भी दिया है जिस पर कॉल करके अपने लिए नौकरी की मांग कर सकते हैं. ऐसे में लोगों उस नंबर पर कॉल करके अपने लिए नौकरी मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई: लॉकडाउन लगते ही बदली इन शोज की शूटिंग लोकेशन, कोई हैदराबाद तो कोई पहुंचा गोवा
सोनू सूद के इस नेक काम के लिए पिछले साल भी देश ने सम्मानित किया था और इस साल भी सोनू सूद अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद की तारीफ हर कोई करता नजर आ रहा है.
कोशिश ज़रूर करूंगा।
Downloadhttps://t.co/GMX1RW36s5@_GoodWorker pic.twitter.com/bkfdLZBASS
— sonu sood (@SonuSood) April 15, 2021
सोनू गरीब मजदूरों के लिए एक मसीहा कि तरह उभर कर आएं हैं. सोनू सूद कहते हैं कि ऐसे नेक काम करके मुझे काफी ज्यादा खुशी होती है. मैं अपने देश की सेवा कर रहा हू. ऐसा सोनू सूद कहते हैं.