टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों फुल ड्रामा चल रहा है. शो में आपने देखा कि इमली को पता चल गया है कि  आर्यन उसका इस्तेमाल कर रहा है. ये जानकर इमली बहुत टूट जाती है. वह सोचती है कि आर्यन ने उसके लिए जो कुचछ भी किया, वह सिर्फ दिखावा था. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

इमली आर्यन का घर छोड़कर चली जाती है तो वहीं अर्पिता आर्यन को खूब खरी-खोटी सुनाती है. इस पर आर्यन कहता है कि इमली जरूर वापस आएगी क्योंकि उसकी सीता मइया इस घर में है. इसके बाद वह कहता है कि वह आदित्य को बर्बाद को करके दी दम लेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: रुपाली गांगुली का रोमांस देख पति ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

 

एक तरफ इमली मंदिर में रहने लगी है. वह मंदिर में बैठकर खूब रोती है. दूसरी तरफ आदित्य  अपनी मां को बताता है कि उसने इमली को आर्यन के बारे में जो सच बताया है उसकी वजह से वह एक बार फिर बेघर हो गई है.

 

शो में आप देखेंगे कि  इमली दूसरे दिन ऑफिस जाएगी, उसकी मुलाकात आर्यन से होती है. आर्यन, इमली को अपने केबिन में बुलाता है और उसे काम पर फोकस करने के लिए कहता है फिर इमली उसे आदित्य से बदला लेने की जिद्द छोड़ने के लिए कहती है लेकिन वह मना कर देता है.

ये भी पढ़ें- Review: जानें कैसी है अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस आदित्य को गिरफ्तार कर लेती है. पुलिस कहती है कि आदित्य ने चैनल पर मौसम के बारे में गलत जानकारी दी है. उसकी लापरवाही से पूरे शहर का नुकसान हुआ है और उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या इमली आदित्य का साथ देगी?

ये भी पढ़ें- कारपेंटर का काम करते हुए फिल्म निर्देशक बने शादाब सिद्दिकी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...