स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में सई और विराट की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. फैंस को सीरियल में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स काफी पसंद आ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में अब तक आपने देखा, विराट और सई शिवानी के मंडप में शादी करने का फैसला करते हैं तो दूसरी तरफ भवानी सई के सामने एक शर्त रखती है कि उसे अपना करियर छोड़ना होगा. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट झूठ बोलकर सई के साथ शादी कर लेगा.
View this post on Instagram
शादी के अगले दिन सई किचन में पहुंच जाएगी. और अपनी पहली रसोई की रस्म को पूरा करेगी. इस दौरान सई भवानी के लिए हलवा बनाएगी तो वहीं राजीव भी अपनी भवानी को खुश करने की पूरी कोशिश करेगा. राजीव और सई मिलकर चौहान परिवार के लिए खाना बनाएंगे.
View this post on Instagram
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि भवानी सई और विराट को कुलदेवी के मंदिर लेकर जाएगी. मंदिर जाने से पहले भवानी सई को अपनी पुश्तैनी साड़ी देगी. भवानी सई को अपने हाथों से तैयार करेगी भवानी फैसला करेगी कि वो सई को घर की सारी जिम्मेदारी देगी. ये सुनकर सई काफी परेशान हो जाएगी.
View this post on Instagram