सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि समर, तोषु, किंजल, पाखी आपसे में बात करते है कि शादी के बाद अनुज को पापा कहकर बुला सकते हैं, तभी वनराज सुन लेता है और उसे बड़ा घक्का लगता है. वह काफी इमोशनल हो जाता है. वह कहता है कि वो अपने बच्चों खुद से कभी दूर नहीं होने देगा.
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से वादा करेगा कि शादी को बाद वो कभी भी उस पर हक नहीं जमाएगा. शादी के बाद दोनों मिलकर बच्चे और अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालेंगे.
View this post on Instagram
शो में जल्द ही आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में शुरू हो जाएगी. अनुपमा अपनी शादी को लेकर काफी खुश होगी. तो दूसरी तरफ वनराज को जलन होगी और वह अनुपमा के बारे में सोचेगा. दूसरी तरफ परिवार के अन्य लोग शादी में धमाल मचाएंगे.
View this post on Instagram
अनुपमा-अनुज की मेहंदी की रस्म में मीका सिंह की एंट्री होने वाली है.शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. वनराज को लगेगा की अनुज उससे बाप होने का हक छीन लेगा. ऐसे में वह अनुपमा से बच्चों को दूर करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा. वनराज अनुपमा से बच्चों की कस्टडी मांगेगा.
View this post on Instagram
लेकिन अनुपमा वनराज को बच्चों की कस्टडी देने से मना कर देगी. ऐसे में अब वनराज और अनुपमा के बीच एक नई जंग देखने को मिलेगा. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे अनुज वनराज को सबक सिखाता है.