टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा को डेट पर ले जाता है. अनुज-अनुपमा की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. डेट के दौरान अनुज अनुपमा को कॉलेज ले जाता है, जहां दोनों ने साथ में पढ़ाई की थी. शो के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा दोनों कॉलेज के अन्दर जाकर अपने पुराने दिन को याद करते हैं. अनुपमा को पता चलता है कि अनुज ने उस इंसान को सजा दिया था, जिसने उसकी रैगिंग ली थी. इसके अलावा उसे ये भी पता चलता है कि इसके बाद ही एंटी रैगिंग अनुज ने कॉलेज में शुरू किया था. वह अनुज से वह सब कुछ बताने के लिए कहती है जो उसने कॉलेज के दिनों में उसके लिए किया है.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ वनराज को बापूजी पर शक होता है कि वह कुछ छिपा रहे हैं. वनराज डायग्नोस्टिक सेंटर के कागजात को देख लेता है. लेकिन जब वो पेपर्स केमिस्ट को दिखाता है तो उसे पता चलता है कि ये सिर्फ विटामिन के लिए है. हालांकि रिपोर्ट बापूजी के पास होता है.
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज को बताती है कि तलाक के बाद वह फिर से प्यार में पड़ने से डर रही थी. आगे वो कहती है कि अब उसे अनुज को पाकर गर्व महसूस हो रहा है. दोनों संगीत और मेहंदी समारोह को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए प्लान बनाते है.
View this post on Instagram