स्टार प्लस का मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में  के लेटेस्ट  ट्रैक को  दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं. शो में अब तक आपने देखा कि विराट सई  के साथ जगताप को देखकर भड़का जाता है और  उससे इलाज नहीं करवाना चाहता है. औऱ वह वापस आने की तैयारी करने लगता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं,शो के अपकमिंग एपिसोड में…

शो में आप देखेंगे कि अश्विनी का फोन आता है, वह विनायक से बोलती है कि वह डॉक्टर आंटी और अपनी दोस्त सवि को भी साथ ले आए. विनायक खुश हो जाता है लेकिन विराट उसे मना कर देता है.  घरवाले उसे याद दिलाते हैं कि पत्रलेखा का बर्थडे है.वह पत्रलेखा को बर्थडे विश करता है.

 

सई पाखी-विराट और विनायक को हंसी-खुशी देखकर  कहती है कि उसकी उन लोगों की जिंदगी में कोई जगह नहीं है.सई मौसी से कहती है कि सब लोग पाखी को प्यार करते हैं. वह कहती है कि उस परिवार के लिए परेशानी नहीं बनना चाहती.

 

विराट पत्रलेखा से सॉरी बोलता है और कहता है कि वह बर्थडे भूल गया. पाखी बोलती है कि बर्थडे हर साल आता है, कोई बड़ी बात नहीं है. इस पर विराट बोलता है कि तुम सुलझी हुई हो. वह उसे शुक्रिया भी बोलता है. सई दोनों की बात सुन लेती है.

 

खबरों के अनुसार विराट, पाखी और विनायक घर चले जाएंगे. इस बीच विनायक सीढ़ियों से गिर जाएगा और उसे चोट लग जाएगी. उसे किसी भी डॉक्टर के इलाज का फायदा नहीं होगा. पाखी सई से गिड़गिड़ाएगी कि वह वीनू के इलाज के लिए आ जाए. विनायक के लिए सई चौहान हाउस आने को तैयार हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि सई को देखकर विराट के परिवार का क्या रिएक्शन होगा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...