स्टार प्लस का मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक को दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं. शो में अब तक आपने देखा कि विराट सई के साथ जगताप को देखकर भड़का जाता है और उससे इलाज नहीं करवाना चाहता है. औऱ वह वापस आने की तैयारी करने लगता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं,शो के अपकमिंग एपिसोड में...
शो में आप देखेंगे कि अश्विनी का फोन आता है, वह विनायक से बोलती है कि वह डॉक्टर आंटी और अपनी दोस्त सवि को भी साथ ले आए. विनायक खुश हो जाता है लेकिन विराट उसे मना कर देता है. घरवाले उसे याद दिलाते हैं कि पत्रलेखा का बर्थडे है.वह पत्रलेखा को बर्थडे विश करता है.
View this post on Instagram
सई पाखी-विराट और विनायक को हंसी-खुशी देखकर कहती है कि उसकी उन लोगों की जिंदगी में कोई जगह नहीं है.सई मौसी से कहती है कि सब लोग पाखी को प्यार करते हैं. वह कहती है कि उस परिवार के लिए परेशानी नहीं बनना चाहती.
View this post on Instagram
विराट पत्रलेखा से सॉरी बोलता है और कहता है कि वह बर्थडे भूल गया. पाखी बोलती है कि बर्थडे हर साल आता है, कोई बड़ी बात नहीं है. इस पर विराट बोलता है कि तुम सुलझी हुई हो. वह उसे शुक्रिया भी बोलता है. सई दोनों की बात सुन लेती है.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे