रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं.  जिससे  टीआरपी लिस्ट में यह शो टॉप पर बना हुआ है.  शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि किंजल शाह हाउस छोड़कर अनुपमा के घर जाने का फैसला कर लेती है. ऐसे में बा उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह शाह हाउस में नहीं रुकती है. वह कहती है कि अगर वो वहां रही तो उसका दिमाग फट जाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नये एपिसोड के बारे में…

शो में आप देखेंगे कि किंजल अनुपमा के घर जाने की जिद पर अड़ी रहती है. ऐसे में वनराज और काव्या उसे कपाड़िया हाउस पहुंचाने जाते हैं. वनराज, परी को अनुपमा कौ सौंपते हुए कहता है कि वह किंजल की जिम्मेदारी अनुपमा को देता है. इसके साथ ही वह अनुपमा और अनुज से माफी भी मांगता है. लेकिन  अनुज उसकी जज्बातों को समझते हुए कहता है कि उसका जब मन चाहे वह अपनी बेटी और पोती से मिलने के लिए कपाड़िया हाउस आ सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

 

तो दूसरी तरफ समर परितोष को बताता है कि किंजल कुछ दिनों के लिए अनुपमा के घर गई है. यह बात सुनते ही परितोष का पारा चढ़ जाता है और उसे लगता है कि अनुपमा, किंजल को तलाक के लिए उकसाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि वह किंजल को फोन भी करता है, लेकिन किंजल फोन काट देती है. इसपर परितोष के मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगते हैं. खबरों के अनुसार शो में किंजल को मनाने के लिए परितोष  आत्महत्या करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

 

शो में आप ये भी देखेंदे कि किंजल की बेटी का रोना बंद नहीं होता है. तो वहीं दूसरी तरफ उसे संभालने के चक्कर में अनुज गिर पड़ता है. ऐसे में अनुपमा कभी भागकर अनुज की तरफ आती है तो कभी किंजल की तरफ जाती है. वह बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...