बिग बॉस 11 से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाली आर्शी खान ने बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जान कुमार सानू की माफी से संतुष्ट नहीं है. दरअसल, जान कुमार सानू ने एक एपिसोड में मराठी भाषा पर गलत टिप्पणी क थी. जिसके बाद से लगातार उन्हें ट्रोल किया जानें लगा था.
हालांकि बिग बॉस के कहने पर उन्होंने माफी मांग ली थी. जिसके बाद भी अर्शी खान ने उनपर नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें- MeToo पर मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर भड़की दिव्यांका त्रिपाठी, सुनाई खरीखोटी
अर्शी खान इन दिनों एक मराठी भाषा के गाने पर काम कर रही हैं जिसमें उन्हें खुद पर गर्व महसूस हो रहा है इस भाषा पर. अर्शी खान ने कहा है कि मैं पहली बार मराठी भाषा के एलबम पर काम कर रही हूं और मुझे इस पर गर्व है.
मैं एक पारंपरिक महिला के लुक को काफी एंजॉय कर रही हूं. मुझे मराठी भाषा बोलने पर माजा आ रहा है. मैं अपने आप को खुशनसीब मानती हूं कि मैं भारत में पैदा हुई हूं जहां कई तरह के कल्चर हैं. मैं चाहती हूं हर भाषा को सीखूं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे