06 नवंबर का दिन वाकई यादगार रहा , एक तरफ जहां आलिया और रणबीर कपूर मम्मी पापा बन गए, तो वहीं दूसरी तरफ मशहूर सिंगर पलक मुच्छल शादी के बंधन में बंध गई. पलक और मिथुन 2 से एक हो गए हैं.
पलक और मिथुन दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थें, फैंस को इनके शादी का इंतजार था, अब दोनों हमसफर बनके पूरी दुनिया के सामने हैं. दुल्हन बनी पलक मुच्छल और मिथुन की जोड़ी काफी ज्यादा प्यारी लग रही थीं. दोनों साथ में अच्छे लग रहे थें
View this post on Instagram
इनकी फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है. फोटो शेयर करते हुए पलक लिखती हैं कि आज हम दोनों सदैव के लिए एक हुए. तस्वीर में पलक और मिथुन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी जिंदगी के खास लम्हें में पलक ने लाल रंग का लहंगा पहना था.
वहीं उनके पार्टनर मिथुन ऑफ व्हाइट कलर के ड्रेस में नजर आएं बता दें कि फैंस को इनके गाए हुए गाने भ बेहग पसंद आते हैं.इन्हें इऩके नए गाने का इंतजार रहता है.
बता दें कि शादी के बाद से मिथुन ने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा है. जिसमें उनके कुछ खास करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. दुल्हन बनी पलक किसी परी से कम नहीं लग रही थी.