टीवी के चर्चित सितारे देबीना बेनर्जी और गुरमीत चौधरी आए दिन चर्चा में बने रहते हैं, हाल ही में देबीना बेनर्जी ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है. जिसके ज्म के बाद से लगातार फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. दूसरी बार मम्मी पापा बनकर देबीना गुरमीत काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हाल ही में देबीना बेनर्जी और गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की फोटो शेयर की है जिसमें वह बहुत जल्द शिफ्ट होने वाले हैं. इन दिनों वह दोनों अपने नए घर की सजावट में जुटे हुए हैं. अभी इन दोनों का घर पूरी तरह सजा नहीं है लेकिन घर काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है.
View this post on Instagram
एक फोटो शेयर करते हुए देबीना ने लिखा है कि नई शुरुआत लेट्स चीयर्स ओम नम शिवाय. इस पोस्ट पर लगातार फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आपका नया घर बहुत प्यार है. वहीं देबीना पेरेट्सवुड को खूब एंजॉय कर रही हैं.
गुरमीत देबीना ने कुछ वक्त पहले अपनी स्ट्रग्ल की जर्नी को भी शेयर किया था, जिसमें वह बता रही थी कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी स्ट्रग्ल की है.