कलर्स टीवी की पसंदीदा शो बिग बॉस 16 लोगों के दिलों पर अब खूब राज कर रहा है, आए दिन इस शो में कुछ न कुछ नया होते रहता है. हाल ही में शो में प्रेस कांफ्रेस हुआ था, जो घरवालों के गेम पर करारा प्रहार करने वाले हैं.

आने वाले शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट से करारा सवाल करते नजर आ रहे हैं, प्रेस कॉफ्रेस मे सबसे ज्यादा टारगेट टीना दत्ता और अर्चना गौतम को किया गया, इसकी जानकारी एक प्रोमो से मिली है , खास बात यह है कि टीना दत्ता और अर्चना खड़े -खड़े सबकी बात सुनेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jagpal jareda reviews (@jaredajagpal)

सलमान ने शो के दौरान अर्चना और टीना की क्लास लगाते भी नजर आ रहे है, वहीं सभी घरवाले एक से बढ़कर एक कोशिश करते नजर आ रहे हैंं, इस घर को जीतने के लिए.  वहीं सलमान खान सौंदर्या शर्मा को अंगूठी को लेकर खींचाई की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer ? (@sumbultouqeer17)

जिसपर सभी घरवाले हंसते नजर आएं थें, वहीं सलमान खान नें गोल्डेन बॉयज को भी समझाया था कि इस घर में कोई भी काम स्क्रिप्ट देकर नहीं किया जाता है. सभी कंटेस्टेंट अपने से इस घर में गेम खेलते नजर आते हैं.

इसके साथ ही गोल्डेन बॉयज इस घर से विदाई लेकर चले गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...