छोटे परदे के पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन का रोल करने वाली एक्ट्रेस Disha Vakani (दिशा वकानी) करीब दो साल से मैटरनिटी ब्रेक पर है और अभी तक वह इस शो पर लौटकर नहीं आई है. ऐसे में फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे है. हाल ही में दिशा ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में देश का मौजूदा हालात को लेकर काफी बातें शेयर की है. इसी के साथ ही साथ उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज भी दिया है.

घरवालों के साथ मिलकर करती हूं काम…

दिशा वकानी ने कहा है कि, ‘मैं इस वक्त सभी निर्देशों का पालन कर रही हूं और इस समय मैं घर से बाहर भी नहीं निकल रही हूं. हम गरम पानी पी रहे है और खाने को अच्छे से पकाकर ही खा रहे है साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस भी मैंटेन कर रहे है. मेरे हाउस हेल्पर यहां पर नहीं है तो मैं घर का सारा काम घरवालों के साथ मिलकर खुद ही कर रही हूं. मुझे पता है कि लोग घरों में कैद रहने से परेशान है और बोर हो रहे है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ये कोई दिक्कत की बात है.

 

View this post on Instagram

 

Negotiations are being made with the producers. Let’s hope for the best?

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

 

View this post on Instagram

 

World?

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

ये भी पढ़ें- Lockdown: रश्मि देसाई ने लगाई झाड़ू तो इस वजह से ट्रोल करने लगे यूजर, देखें VIDEO

बाहर खेलना चाहती है बेटी…

इसी के साथ ही दिशा ने ये भी बताया है कि वह किस तरह से अपनी बेटी का ख्याल रख रही हैं. दिशा ने आगे कहा है कि, ‘मेरी बेटी जोकि अभी काफी छोटी है..वो बाहर खेलने जाना चाहती है और हर दिन कहती है कि उसे बाहर खेलना है..लेकिन एक जिम्मेदार माता-पिता होने के नाते हम उसका ध्यान बाकी चीजों में बंटा रहे हैं. वह भी इस दौरान अच्छी चीजें सीख रही है. मुझे विश्वास है ये समय भी कट जाएगा. अच्छा सोचें तो आगे अच्छा ही होगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DISHA VAKANI (@dishavakanioffcal) on

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना पीड़ितो के लिए कार्तिक आर्यन ने डोनेट किए इतने करोड़,

बता दें कि टीवी शो तारक मेहता का उल्टा को शुरु हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और खास बात यह है कि आज भी लोग इस शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी बड़े ही चाव से देखते है. इस बात में कोई भी शक नहीं है कि इस कॉमेडी शो के हर एक किरदार को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है और दयाबेन के किरदार का तो आज तक कोई तोड़ नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...