सलमान खान का पसंदीदा शो बिग बॉस 16 इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. शो के कंटेस्टेंट में अपने अपने टॉस्क को लेकर खूब लड़ाइयां चल रही है. बीते सप्ताह कैप्टन गौतम विज बने हुए थें.
उनके कैप्टन बनने पर साजिद खान और अर्चना गौतम काफी ज्यादा नाराज हुए थें. लेकिन हैरानी कि बात यह है कि वह 4 दिन भी कैप्टन की गद्दी पर टिक नहीं पाएं थें. और बिग बॉस ने उन्हें फॉयर कर दिया है, इस शो से.
View this post on Instagram
वहीं खबर ये भी आ रही है कि सौदर्या शर्मा की वजह से उन्हें कैप्टेंसी की गद्दी से हटाया गया है. सौदर्या शर्मा लगातार गौतम विज से अंग्रेजी में बात करती रही हैं. गौतम ने उन्हें इस बात के लिए एकदम से नहीं टोका. ऐसे में बिग बॉस ने गौतम को कैप्टेंसी से हटाने का सोचा.
यूं देखा जाए तो गौतम के कैप्टन बनने से सभी लोग नाराज थें, जिसमें खासतौर पर नाराजगी देखने को मिली वो थें शिव ठाकरें, साजिद खान, अर्चना गौतम, टीना दत्ता.
ऐसे में देखा जा रहा है कि गौतम को कैप्टन के पद से हटने पर ज्यादा खुशी इन्हीं लोगों को हुई. अब देखते हैं कि अगला कैप्टन इस घर में कौन बनेगा. फैंस को भी इस दिन का इंतजार है.