टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. उनके इस सीरियल को खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीरियल में आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखऩे को मिलते रहता है.

अनुपमा में कई दिनों से पाखी और अधिक का ड्रामा चालू है अब तो दोनों ने भागकर शादी भी कर ली है. जिससे दर्शकों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. वनराज पाखी की जिम्मेदारी अनुज को सौप देता है. वहीं अनुज और अनुपमा दोनों को कपाड़िया मेंशऩ ले जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लेकिन अनुपमा में होने वाले ड्रामे खत्म नहीं होते हैं. आगे इस सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा कपाड़िया मेंशन आ जाते हैं. पाखी सबके सामने अनुज की धज्जियां उड़ाती हैं कि जो सगा भआई मेरा नहीं हुआ वो किसीका भी नहीं होगा.

जिसे मैंने बच्चे से ज्यादा माना उसने मुझे धोखा दिया, वह तुम्हारा क्या होगा. आगे गुस्से में कहती है कि मेरे शब्द लिख लो कि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.

आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी और अधिक सबका आशीर्वाद लेते हैं. और जब बरखा के पास जाते हैं तो बरखा उसे आशीर्वाद देने से मना कर देती है. बरखा कहती है कि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी जल्द ही अधिक का असली चेहरा तुम्हें नजर आएगा.

मैं तुम्हें कभी मांफ नहीं करुंगी, जो तुमलोगों को करना था वो कर लिया तुमने. इसके साथ ही अनुज के साथ भी नाराजगी जाहिर करती है. कहती है कि बापू जी के कहने पर आप यहां तो ले आएं लेकिन अब मैं इन्हें मांफ नहीं करुंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...